ENGINEERING LIFE:-
सुना था की इंजीनियरिंग life बहुत अच्छा होता है
इंजीनियरों का future बहुत bright होता है
तो चलो देखते हैं की ये इंजीनियरिंग life कितने शब्दों में बयान होता है
4 साल का ये एक बस course होता है
अनजाने और अजनबियों का दोस्ती होता है
Boys hostel तो बस एक छोटा सा बस्ती होता है
रोज यहां कोई किसी और का dress पेहेन राहा होता है
College के छुटी होने के बाद यहां सुबह होता है
याहा पढ़ने वाले बच्चौन का नाम किडा होता है
छत पे रोज यहां couples का call पे बात होता है
जिसे देख के हम जिसे singles का आत्मा रो रहा होता है
याहा पे लड़कियों का भाव और नखरा आसपन पर होता है
सर्दि हो या गरमी यहां साम मैं चाय का बरसात जरूर होता है
याहा wallet सबका खाली होता है
पर जिस्का wallet भरा है उसका एके gf जरूर होता है
यहा एक साबुन सारे beauty products के बराबर होता है
Maggie तो हम लोगों का भगवान होता है
सुभे bathroom के बहार लाइन तो बहुत होता है
लेकिन pressure सबका same होता है
Biriyani के अगले दिन यहा हर कोई bathroom मैं होता है
लेकीन फिर भी biriyani का demand कम नहीं होता है
याहा assignments के ऊपर assignments आरहा होता है
लेकिन यहा exam भगवान के भरोसे होता है
3 साल के पागल पान के बाद समझ में आता है
की इंजीनियरिंग का मतलब कुछ और ही होता है
पता तो तब चलता है जब कोई final year मैं टूट रहा होता है
जब पापा और मम्मी के दिए हुए पैसों का value कुछ नहीं होता है
कोई दोस्त campus selection मैं छूट रहा होता है
कोई study loan केसे चुकाऊँ सोच रहा होता है
घर मैं जब बोलने के लिया कुछ बचा नहीं होता है
जब farewell मैं जाने का मान नहीं होता है
क्यूंकि वहा आब दोस्ती नहीं job के status पर बात होता है
सुना था की इंजीनियरिंग लाइफ बहुत अच्छा होता है
किसी एक हरे हुए इंजीनियर को पुच के देखो इंजीनियरिंग majak नहीं होता है
Suggestion:-
प्यार, दोस्ती और मस्ती यहा सब मिला है
पर पढाई से बढ़ कर कोई रिश्ता नहीं होता है
तुम्हारा तकदीर यही 4 साल लिख रहा होता है
कुछ बन गए तो तुम्हारा बजूद रहता है
वर्ना हरे हुए खिलाड़ी का नाम किसको याद रहता है
कुछ करना है कहना तो आसान होता है
पर जिंदगी बस कर ढीखाने वालों का साथ देता है
वक़्त है सम्भल जाओ इंजीनियरिंग मजाक नहीं होता है
I am truly sorry....... If I am hurting anyone's feeling or emotions...... But this for the new comers who doesn't know the real meaning of engineering.......
Note:-
15 lakh engineers graduate in India every year out of which only 2.5 lakh students land relevant jobs in technical domains.
By - sachidananda prusty
mast
ReplyDeleteReality
ReplyDeleteGood one
ReplyDeletetruth
ReplyDelete👍🏼
ReplyDelete