New India



बच्चे बुढ़े जवान रोगी अपंग सभी हो जाते है एक
जब देश पे मुसीबत आजाए अनेक।
जब सब के दिलो में न कोई हिंदू न कोई मुस्लिम न कोई सिख होगा।
तब इस देश में सभी अपने और अपनो का भाईचारा होगा।
जब यहा न काला न गोरा न उच्च न नीच का भेद होगा।
तब जाके हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होगा।
जब हमे न जाती के नाम पे बाटा जायेगा।
नीची जाती होने पे जब हमे न सताया जायेगा।
जब यहा प्राइवेट स्कूल और हॉस्पिटल के जगह 
गवर्नमेंट स्कूल और होअपिटल का बोलबाला होगा।
तब जाके देश फिर से सोने को चिड़ियां वाला होगा।
जब लड़कियों को भी लडको जेसे पाला जायेगा
जब हर बाप को अपनी बेटी के लिए देहेज के जगह पढ़ाने के लिए पैसा इकट्ठा करने की लालसा जग जायेगा 
तब ये देश स्वर्ग से भी ऊंचा हो जायेगा ।
जब युवा का आत्मनिर्भर होने का द्रीद संकल्प होगा
तब जाके देश में न कोई बेरोजगार होगा ।
 आओ दोस्तो अब संभाले अपने देश को
 बचा ले आने वाले कल को।
 आओ मिलकर एक नारा लगाए।
 हम है एक ये सभी को अब बतलाए।  
 ये देश हमारा हम इसके अंश
 जरा सा आंच भी इसपे न आने देंगे हम।
 चलो एक नारा प्रचंड लगाए
 जय माँ भारती जय माँ भारती से ये त्रिलोक गुंज जाए।
 जय हिन्द।
 

1 comment: