LIFE


Life …

 

Lets see…..

जिंदगी  कुछ यूं शुरू होती है ,

नन्ही सी जान रोती और मां हस्ती है ,

शाम- सवेरे , खाते -पीते ,हस्ते -हसातें गुजरने लगती है ,

जिंदगी कुछ यूं आगे बढ़ने लगती है,

मां छोटा सा बस्ता देकर स्कूल को चलती है,

खिलौनों के साथ जुड़ी जिंदगी  किताबों से जुड़ने लगती है,

अब मां बाप की उम्मीदें कहीं जन्म लेने लगती हैं,

बचपन ही है जहां झूथी कहानी यां भी सच्ची सी लगती हैं,

हर दिन नया,हर शाम मस्तानी होती है,

ना आज की सुध, ना कल की कोई फिक्र होती है,

दोस्तो के साथ खेलते हुए तड़पती धूप भी ना चुभती है,

जो बात दिल में वहीं जुबान पर होती है,

बचपन की दोस्ती, मुस्कान भी जहां सस्ती होती है,

ना कोई जबरदस्ती होती है,

मासूमियत भरी जिंदगी अब अपना रुख कुछ यूं बदलने लगती है,

अब बचपन nhi जवानी होती है,

अपनो को खुश रखना अब जिम्मेदारी सी लगने lgti  है,

कागज़ की नाव बनाकर मिल जाती थी जो खुशी ,

अब अपने काम से भी कहां संतुष्टि होती है,

पहले जो बिना मतलब की दोस्ती थी , अब वो भी अपना मतलब ढूंढ लेती है,

अपनो की डांट भी कहीं दिल को चुभने लगती है,

एक साल पढ़कर लाए गए नम्बर हमारी समझदारी बयान करने लगती है,

जिंदगी अपना मुकाम बुनने लगती है,

सपनो के समंदर में कहीं मौके को तलाश करती है,

हर रोज एक नया सवाल लाकर सामने खड़ा कर देती है,

जवाब ढूंढो तो सवाल नया कर देती है, तो कभी तकदीर की नाव ही बदल देती है,

कांटो भरी जिंदगी अपनी परछाई को अपना बना देती है,

जमीन पर बैठ कर आसमान में उड़ने को खुले पंखों की तलाश होती है,

भीड़ से अलग चमकना है दिल में ख्वाइश होती है,

गिरने से तकलीफ होती है तो ठोकर चलना सीखा देती है,

जितना है उतना काफी है क्या चाह थोड़े ज्यादा की होती है,

राह अगर रुख बदल लेती तो हौसले भी तुफानी होते हैं,

सिर्फ हंगामा करना nhi मकसद होते हैं,

जब मिले सफलता नाम ही सबसे बड़ी जागीर होते हैं,

हर एक सफर को महफूज रास्ते की तलाश होती है,

खुद शांत पर उनके हुनर में आवाज होती है,

मंजिल पाने के बाद अब इश्क की बात होती है,

मिलती है निघाएँ हजार चेहरो से पर दिल में कोई अपना पाने की फरियाद होती है,

कुछ यूं ही जिंदगी हर मोड़ पर इम्तेहान लेती है,

जवानी खत्म बुढ़ापे की शुरुवात होती है,

अब साथ में कोई नहीं बस पुरानी याद होती है,

ख्वाबों के पीछे भूल गए जिस हकीकत को अब वोह बयान होती है,

अब मौत से कुछ यूं मुलाकात होती है,

हम आगे और दुनिया पीछे होती है,

कुछ कर गए तो जिंदगी बुलंद होती है,

जिंदगी तो रोज मिलती है पर मौत एक बार ही होती है,………………………..

Thank You

I hope you all like it….

Thanks for giving your precious time ..

17 comments:

  1. Walhalla Walhalla.....

    ReplyDelete
  2. After reading this, the old memory got refreshed. Amazing ❤️❤️��

    ReplyDelete
  3. Soo inspiring nd realistic masterpiece... Loved it ❤❤

    ReplyDelete
  4. Nice All the best for something new creativity I hope u achieve all the goals in life with blessings of God and family ✌️

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Loved it. All dusted memories became crystal clear , it is fabulous.
    Keep it up write more

    ReplyDelete