शर्म


 शर्म न आई किसी को आंखो में आसूं केसे आएगी

अपनी बहन नहीं न थी बिन कपड़ो के देख उसे लज्जा थोड़ी ना आएगी।

उस भाई का दर्द  पूछ  जब उसने बहन को viral होते देखा होगा।

तड़प तो तब गया होगा जब जिस बहन को गोद  खिलाया उसे कंधे पर उठाने को नौबत आया होगा। 

 अब पैसा नही भरोसा जिस्मों का खरीदार बन गया है।

नफरत तो छोड़ो प्यार ही  अब अभिशाप बन गया है।


अपने परिवार के किसी भी सदस्य पे थोड़ा भी आंच आए तो हम लड़ जाते है।

फिर क्यों हम किसी की बेटी पर memes बनाने लग जाते है।

ऐसे तो बड़े हम ALL INDIAN ARE MY BROTHERS AND SISTER कह जाते हैं।

फिर  हम क्यों उसी बहन के  चरित्र पे कीचड़ उछाल

उसका आत्महत्या का कारण बन जाते है।


अब तो खुस होगे न तुम वो लड़की के साथ अब भरोसा भी मर गया।

ALL INDIAN ARE MY BROTHERS AND SISTER कहने का हक भी अब तुम से छीन गया।

भगवान ना करे की अगली तुम्हारी बहन हो।

फिर वो TISSUE आंसू पोछने के काम तुम्हारे भी आयेंगे

अब किसी और के हाथों VIDEO VIRAL हो जायेंगे

अब तो रुक जाओ कितने मासूम बहनों का जान लोगे।

कोई VIRAL VIDEO बेजे तो कब उसके कान के नीचे दो लगाओगे।


Alert

This is my request to all those youngest girls not to trust anyone so soon because those who are trustworthy There are those who break the trust. 

                   Sanju_s1ngh

2 comments: